नई दिल्ली, मई 16 -- बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आखिरकार IPL 2025 में खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने NOC दे दी है। हालांकि यह NOC उन्हें एक शर्त पर दी गई है। वह सिर्फ 18 से 24 मई तक ही टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएंगे। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए में साइन किया था, मगर उनके आईपीएल खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई थी। मुस्तफिजुर रहमान को 24 मई तक NOC मिलने का मतलब है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग स्टेज के आखिरी मैच तक तो उपलब्ध रहेंगे, मगर अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यह भी पढ़ें- अगर मैं कोच होता तो.रोहित के रिटायरमेंट पर शास्त्री ने गंभीर पर साधा निशानादिल्ली कैपिटल्स के लीग स्टेज के तीन मुकाबला इस प...