रामपुर, नवम्बर 6 -- राजद्वारा स्थित मज़ार खुर्मा शरीफ पर बुधवार को मुबारक उर्स के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। क़ुल के दूसरे दिन क़ुरआन की तिलावत की गई। नमाज ए असर के बाद मिलाद पाक और कुल का एहतिमाम किया गया। इस अवसर पर मज़ार खुर्मा शरीफ़ के सज्जादा नशीन सैयद आफाक शाह उफ फहद मियां निजामी ने तकरीर करते हुए कहा कि अल्लाह ने हजरत कुतुब शाह मियां चिश्ती निज़ामी कादरी को इस जमीन पर भेजा था। ज़ुहर की नमाज के बाद जलसे का आयोजन किया गया। विसाली कुल शरीफ के बाद सैयद मुस्तफा शाह मियां चिश्ती निजामी का कुल हुआ। मगरिब की नमाज़ के बाद महफिल ए सिमा हुई। नायब सज्जादा सैयद मोमिन मियां ने दुआ-ए- खुशहाली की। इस मौके पर बड़ी संख्या में खुर्मा सिलसिले के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...