गया, अगस्त 16 -- रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मोहल्ले में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से 30 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई। मृतक फतेहपुर इलाके के रहने वाले थे और मुस्तफाबाद में किराए के मकान में रहते थे। काम करते समय करंट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना से लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर रामपुर थानेदार दिनेश बहादुर सिंह ने लोगों को शांत किया। शनिवार को माले जिला सचिव निरंजन कुमार, एआईपीएफ के सिद्धनाथ सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता रॉकी यादव के नेतृत्व में एक दल मृतक के परिवार से मिला और सांत्वना दी। नेताओं ने मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज करने और मृतक परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...