लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- गोला तहसील के गांव मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इस गांव का नाम कबीरधाम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्व विभाग ने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव तैयार कराकर प्रशासन को भेज दिया है। प्रशासन ने राजस्व परिषद व शासन को प्रस्ताव भेजा है। अब शासनादेश जारी होने का इंतजार है। शासनादेश आने के बाद मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत का नाम बदलकर कबीरधाम हो जाएगा। बीती 27 अक्तूबर को गोला तहसील के कबीरधाम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर कबीरधाम करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गांव का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोला तहसील प्रशासन ने ग्राम पंचायत का प्रस्ताव तैयार कराकर प्रशासन को भेज दिया है। एडीएम प्रशासन नरेन्...