लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम करने की घोषणा के बाद अब गांव के लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल है। लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने की दिशा में अब प्रशासनिक औपचारिकताएं तेजी से आगे बढ़ने वाली हैं। जिसका लोगों को इंतजार है। सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुस्तफाबाद के कबीर आश्रम में कार्यक्रम के दौरान गांव का नाम बदलने की घोषणा की थी। इसके बाद जिले में सियासी हल्के से लेकर सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज हो गई। मंगलवार को भी पूरा दिन इसी पर चर्चा हो रही। लोगों को अब भी गांव के नाम बदलने की प्रक्रिया की जानकारी करना चाह रहे हैं। हालांकि सीएम ने कहा था कि प्रस्ताव मांगा गया जाएगा। अब जिले से राजस्व परिषद को प्रस्ताव भेजे जाने की प्रक्रिया कब शुरू होगी, इस पर लोगों...