समस्तीपुर, जून 3 -- विभूतिपुर। मुस्तफापुर वार्ड 5 स्थित एक व्यवसायी घर में रविवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। चोरों ने छत से होकर कमरे में प्रवेश कर ट्रंक व गोदरेज तोड़कर नकद सहित जेवरात चोरी कर ली। गृहस्वामी अजय कुमार झा ने बताया कि रविवार की देर रात घर में चोरी की घटना हुई। उन्होंने बताया कि वे दरबाजे पर सोया था। मेरी पत्नी, पुत्री व पुत्रवधू घर के आगे वाला भाग बरामदे पर सोई थी। चोर घर के पीछे से चाहरदीवारी फांदकर छत पर चढ़ गया। सीढ़ी के सहारे नीचे उतरा व अंदर से बरामदे का गेट बंद कर लिया। इसके बाद घर में घूसकर ट्रंक व गोदरेज को तोड़कर करीब एक लाख अड़तालीस हजार रुपया नगद एवं मेरी पत्नी की सोने का झूमका व मंगलसूत्र, पुत्री की हार नथिया व झूमका, पुत्र का हनुमानी चक्ती दो पीस एवं चैन व पुत्रवधू की झूमका, मंगलसूत्र, टीका, नथिय...