बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- हरनौत, निज संवाददाता। तेलमर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर टाल में पानी में मिले अज्ञात शव की पहचान हो गयी है। उसकी पहचान पटना जिला के खुशरुपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि पानी में डूबा शव बरामद किया गया था। उसकी पहचान हो गयी है। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...