मऊ, अगस्त 15 -- घोसी। स्थानीय तहसील अन्तर्गत नदवासराय क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुस्कुरा में वित्तीय अनियमितताओं और गबन मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी है। जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राम प्रधान ने अपने पद का दुरुपयोग किया और कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया, जिसके कारण वह ग्राम प्रधान के पद पर बने रहने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। खंड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक ग्राम प्रधान गुड्डी यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष यादव और तकनीकी सहायक अनिल कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पंचायत राज नियमावली 1997...