देवघर, जुलाई 29 -- देवघर, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में लाखों कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं। तीसरी सोमवार को लेकर उन्होंने कांवरिया पथ व बाबा मंदिर पथ के विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का औचक-निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविरों में उपलब्ध दवा, डॉक्टरों की उपस्थिति, पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या, मरीजों के बैठने की सुविधा, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु को इलाज में देर नहीं होनी चाहिए। सभी को मुस्कुराकर सेवा देने ...