गिरडीह, सितम्बर 15 -- गिरिडीह। झारखंड के 17 जिलों से होकर गिरिडीह में रविवार से खुशी मिशन प्रारंभ हुआ। लाइफ केयर हॉस्पिटल रांची और खुशी क्लास के तहत शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस से स्कूल चेयरमैन बलजीत सलूजा उर्फ ऋषि सलूजा ने हरी झंडी दिखाकर खुशी रथ को रवाना किया। मौके पर लोजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार राज, प्रिंसिपल सोनी तिवारी सहित स्कूल का पूरा परिवार मौजूद था। रवानगी के तुरंत बाद 591 वां खुशी चौपाल का भी आयोजन हुआ। चौपाल में चेयरमैन ऋषि ने कहा कि खुशहाल जिंदगी का आधार ही सकारात्मकता है। इसी सकारात्मकता में खुशी छुपी हुई है। मुस्कुराहट की चाभी हर झंझावत रूपी तालों को खोल देती है। आज के इस भागम-भाग और गला घोंटू प्रतिस्पर्धा में समाज तनाव, डिप्रेशन में चला जा रहा है। यहां तक की बच्चे आत्महत्या करने लगे हैं। ऐसे में यह खुशी मिशन समाज क...