नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दुबई में एयर शो के दौरान तेजस फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इस क्रैश में भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। अब एक वीडियो आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह विंग कमांडर नमांश स्याल का आखिरी वीडियो है। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह दुबई एयर शो के दौरान ही बनाया गया था। इसमें कई अधिकारी नजर आ रहे हैं, जो ग्रुप फोटो सेशन के लिए जुटे हुए हैं। इस दौरान माहौल काफी हल्का-फुल्का है और लोग आपस में हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 रणकौशल करतबबाजी का प्रदर्शन करते समय मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रैश ह...