बाराबंकी, फरवरी 14 -- सफदरगंज। प्यारेपुर सरैया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मैक्स कम्पनी के सीएमडी अब्दुल खालिद ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन पर दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच सागर इन्सीट्यूट व मुस्काबाद के बीच खेला गया। मुस्काबाद टीम के कप्तान गणेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैदान में उतरी सागर इन्सीट्यूट की टीम निर्धारित आठ ओवरों में छह विकेट गवांकर 83 रन बनाये। जिसके जवाब में मुस्काबाद की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुस्काबाद टीम के बल्लेबाज पंकज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच जैदपुर व जलालपुर के बीच खेला गया। जिसमें जैदपुर के कप्तान शीब्बू ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जलालपुर की टीम ने 78 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में जैदपुर की टीम 42...