गुमला, अप्रैल 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से करीब 17 किमी दूर थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में रमजान के पवित्र महीने में घटित 17वर्षीय किशोरी मुस्कान परवीन के हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है,और यह मामला हॉरर किलिंग का प्रतीत होने लगा है। मुस्कान टोटो 2 हाई स्कूल की छात्रा थी। उसका शव 14 मार्च को गांव के ही एक तालाब से बरामद हुआ था। शव बरामद होने के बाद मुस्कान के पिता अजमेर ने गांव के सलमान व अन्य के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उसने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सलामन को गिरफ्तार पहले ही जेल भेज दी है। उधर सोमवार को बसुआ के सैकड़ों महिला-पुरुष एसपी शंभु कुमार सिंह से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन एसपी के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने उनके आवासी...