मेरठ, सितम्बर 27 -- नीले ड्रम वाली मुस्कान और सांप से पति को कटवाने वाली रविता समेत 11 महिलाओं का पुतला पौरुष संस्था इंदौर में फूंकेगी। संस्था की ओर से पुलिस आयुक्त इंदौर को पत्र देकर अनुमति मांगी है। पुतले पर इन 11 महिलाओं के फोटो लगाए जाएंगे। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने अभी अनुमति नहीं दी है। पौरुष संस्था (पीपुल अगेंस्ट अनइक्वल रूल्स यूज्ड टू शेल्टर हेरासमेंट) ने इंदौर पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है। दो अक्टूबर को इंदौर के महालक्ष्मीनगर मेला ग्राउंड में सुपर्णखा दहन का कार्यक्रम बताकर अनुमति मांगी है। जो पुतला बनाया जा रहा है, उसे पतियों की हत्या करने वाले 11 पतिहंता के फोटो लगाए जाएंगे। जिन महिलाओं के पुतले दहन करने हैं, उनके संबंध में जानकारी दी गई है। पत्राचार और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लिस्ट में मेरठ की मुस्कान और रविता का नाम भी ...