आजमगढ़, दिसम्बर 15 -- रानी की सराय। कृषि महाविद्यालय परिसर में रविवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य अतिथि डॉ.संतोष कुमार सिंह का अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। नवागंतुक विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समूह नृत्य, एकल नृत्य, गायन तथा कविताओं के माध्यम से छात्रों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति कौशल और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया गया। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान सिंह ने अपनी प्रतिभा एवं आत्मविश्वास की प्रस्तुति के कारण मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। वहीं बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र दुर्गा प्रसाद को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। दोनों विजेताओं को मंच पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्म...