अयोध्या, दिसम्बर 4 -- अयोध्या। ये बच्चे कुछ भी करने को तैयार हैं। ये न केवल देश के विकास में अपना सहयोग करने को तैयार है वरन् समाज का भी निर्माण कर रहे हैं। क्योंकि यहां शिक्षित होने के बाद कोई भी बच्चा खाली नहीं रहता है। मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं हैं। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने मुस्कान पुनर्वास द्वारा आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम के दौरान कही। संस्था की संचालिका रानी अवस्थी ने कहा कि बच्चे सरकारी और गैर सरकारी नौकरी करते हैं या स्वयं का व्यवसाय करते हैं। ये बच्चे कुछ भी कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरा बच्चों ने देशभक्ति गीत 'सुनो गौर से दुनिया वालों,जलवा जलवा,संदेशे आते हैं तथा माइम नाई-ग्राहक एवं दुर्योधन की सभा,ट्रैफिक पुलिस,सहित कई मनमोहक कार्यक्रम प्...