संवाददाता, मई 14 -- बलिया की माया भी मेरठ की मुस्कान जैसी निकली। मुस्कान ने 3 मार्च की रात को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। सौरभ को मारने के बाद दोनों ने मिलकर उसका सिर और दोनों हाथ की हथेलियों को काट कर अलग कर दिया था। बाद में एक नीले ड्रम में शव को डालकर सीमेंट के घोल से पैक कर दिया था। इस सनसनीखेज वारदात और नीले ड्रम की चर्चा दो महीने बाद भी हो रही है वहीं अब बलिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। मेरठ की मुस्कान की तरह बलिया की माया ने भी अपने पति को अवैध संबंधों की राह में रोड़ा माना और प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से कत्ल कर डाला। हालांकि मुस्कान से माया की कहानी इस मामले में थोड़़ी अलग भी है कि उसके (मुस्कान के) प्रेमी और पति की उम्र में कोई बड़ा फर्क नहीं था। लेकिन ...