सिमडेगा, नवम्बर 13 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जामपानी परिश मैदान में संत जोसेफ क्लब जामपानी के तत्वावधान में फा रेनेडेबक मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के पांचवे दिन एक मैच खेला गया। बुधवार को खेले गए मैच में मुस्कान क्लब कुरडेग की टीम ने लतापानी की टीम को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच में रेफरी की भूमिका पंखरासीयूस टोप्पो, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, बसंत बा ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में फा संदीप कुमार खेस, दानियल लकड़ा, राजेश टोप्पो, सिंगरेन जोजो, अनुरंजन टोप्पो, प्रवीण किड़ो, नीरज मिंज, जस्टिन केरकेट्टा, बसंत तिर्की, थदयूस किंडो ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...