नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- मेरठ में अपने पति सौरभ की हत्यारोपी मुस्कान चार से छह सप्ताह की गर्भवती है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। अल्ट्रासाउंड के लिए मुस्कान को जेल से कड़ी सुरक्षा में मेडिकल अस्पताल लाया गया। अल्ट्रासाउंड के बाद पुलिस ने उसे वापस जेल में दाखिल करा दिया। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी मुस्कान ने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने उसके शव को चार टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। उसके बाद वह प्रेमी के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने चली गई थी। हिमाचल से 17 मार्च को वापस लौटने पर मुस्कान ने अपने परिजनों को वारदात के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया। 19 मार्च को दोनों को कोर्ट म...