रिषिकेष, अक्टूबर 5 -- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने दीवाली मेला 2025 का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्रीय युवक-युवतियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। मुस्कान ने मिस ऋषिकेश 2025 का ताज जीता। शनिवार देर रात श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा दीवाली मेला 2025 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि दीवाली मेला हमारी संस्कृति का पहचान है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि मेले हमें हमारी संस्कृति, त्योहार आदि के बारे में जानकारियां देते हैं। भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि ऐसे आयोजन ऋषिकेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाते हैं। मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। विदुषी सकलानी ने जूनिय...