मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में हत्यारोपी मुस्कान के परिजनों ने अपने ब्रह्मपुरी स्थित मकान पर बिकाऊ का पोस्टर-पर्चा चस्पा कर दिया। इसकी जानकारी पर पुलिस भी परिवार से मिलने पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद इस बोर्ड को हटा दिया गया। हालांकि परिजनों ने कहा कि वह मकान बेचकर कहीं और जाना चाहते हैं और इसलिए मकान बिकाऊ का बोर्ड लगाया था। मेरठ के इंद्रानगर में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर तीन मार्च की रात पति सौरभ राजपूत का घर के अंदर कत्ल कर दिया था। नशीली दवा मिलाकर सौरभ को खाने में दी और इसके बाद सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लाश को बाथरूम में ले जाकर सिर गर्दन से काटकर अलग कर दिया था। दोनों हाथ कलाई से काटकर अलग कर दिए थे। इसके बाद लाश तीन टुकड़ों में कर नीले ड्रम में डाल दी थी और सीमेंट से जमा द...