शामली, अगस्त 8 -- मेरठ की तरह शामली में भी एक और मुस्कान सामने आयी है। प्रेम प्रसंग के चलते कैराना के खुरगान गांव में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी बेहरमी से हत्या करा दी। पत्नी के साथ फुफेरे साले की शादी में खुरगान जाते हुए पति शहनवाज की उसकी पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों संग मिलकर पहले उसे चाकुओं से गोदा और बाद में गोली भी मारी। पूरा घटनाक्रम पत्नी की आंखों के आगे हुआ लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने दूसरी कहानी घढ़ कर अज्ञात हमलवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस को शक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ जब मृतक की कमर में गोली भी धसना बताया गया है। इसके बाद पुलिस को घटना के खुलासे में देर नहीं लगी। रात आठ बजे तक पूरे मामले का खुलासा कर एसपी ने शाहनवाज हत्याकांड का पर्दापाश किया तो पत्नी इस साजिश में शामिल पायी गयी। पुलिस ने ...