नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- मेरठ में पति सौरभ की हत्याकर शव के टुकड़े ड्रम में भरने वाली मुस्कान करीब एक महीने की प्रेग्नेंट है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया गया। मुस्कान ने चार मार्च को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी। हत्या के अगले ही दिन प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी। घर पर शव पड़ा था और वह प्रेमी साहिल के साथ ही होली भी मना रही थी। हिमाचल से वापस आने पर हत्याकांड का राज खुला था। मुस्कान के अल्ट्रासाउंड को लेकर मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान के साथ ही एक अन्य महिला बंदी संगीता को भी चेकअप और टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। मुस्कान एक महीने और संगीता 3 महीने की प्रेग्नेंट मिली है। अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने यह भी साफ किया कि प...