मेरठ, नवम्बर 25 -- मुस्कान की नवजात बेटी के जन्मकाल में मिथुन लग्न और धनु राशि उदित थी। ज्योतिषाचार्य राहुल अग्रवाल के अनुसार बालिका की जन्मपत्री अत्यंत शुभ योगों से युक्त है, जो उसके उज्ज्वल और प्रतिष्ठापूर्ण जीवन का संकेत देती है। दशम भाव में स्थित शनि उसे कर्मठ व मेहनती बनाते हैं, वहीं द्वितीय भाव में उच्च राशि के गुरु की नवम दृष्टि भाग्य को मजबूत कर रही है। लग्नेश बुध पंचम भाव में शुक्र के साथ स्थित है, जो उसे बुद्धिमान, रचनात्मक और आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करेगा। पंचम भाव को पूर्वजन्म के पुण्य कर्मों का भाव माना गया है, अत: यह संयोग अतिरिक्त शुभ फल देने वाला है। नवम भाव में राहु और छठे भाव में सूर्य-मंगल की युति बालिका को साहस, आत्मविश्वास और संघर्षों पर विजय पाने की क्षमता प्रदान करती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार ऐसी ग्रह स्थिति वाले...