मेरठ कार्यालय संवाददाता, अप्रैल 9 -- प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्याकर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान गर्भवती है। इसकी पुष्टि होने के बाद जिला कारागार प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुस्कान के परिवार का कोई भी अभी तक उससे मिलने या मदद के लिए आगे नहीं आया है। ऐसे में जेल प्रशासन खुद मुस्कान के प्रारंभिक उपचार की व्यवस्था में जुट गया है। इसके लिए सीएमओ और एसआईसी मेडिकल को पत्र लिखा गया है। फिलहाल सबसे पहले मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। इसके लिए जेल अधीक्षक ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को पत्र लिखकर अल्ट्रासाउंड की तिथि मांगी है। उम्मीद है कि सोमवार को मुस्कान का अल्ट्रासाउंड हो सकता है। तीन मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। फिर उसके शव के टुकड़े कर प्लास्टिक...