बागेश्वर, जून 1 -- बीडी पांडे परिसर में प्रेम दानू और अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा एमए चतुर्थ व बीए, बीएससी छठे सेमेस्टर व बीए और एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं का फेयरवेल किया गया है। छात्र-छात्राओं द्वारा फेयरवेल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही म्यूजिकल चेयर और अन्य प्रतियोगिता की गई। मुस्कान व विजय ने म्यूजिकल चेयर रेस जीती। कैंपस सभागार में रविवार को मुख्य अतिथि संजय टम्टा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से कैंपस में एक बेहतर माहौल बनता है। जितने भी नये लोग कैंपस में आते हैं उनके लिए सौहार्द वातावरण बनता है। कैंपस में बेहतर पढ़ाई का माहौल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा इसकी जिम्मेदारी सीनियरों की होती है। इसके बाद छात्राओं की म्यूजिकल चेयर रेस में मुस्कान प्रथम, सीमा द्व...