पीलीभीत, मार्च 10 -- गांव मुसेली में तीन मकानों में बदमाशों ने नकब लगाने का प्रयास किया लेकिन फर्श न कट पाने के कारण नकब नहीं लग सका। हालांकि तीन मकानों में नकब लगाने के प्रयास के बाद चोरों की दहशत गांव में बनी हुई है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुसेली में दो दिन पूर्व बदमाशों ने एक मकान में नकब लगाकर लगभग 3 लाख का माल साफ कर दिया था वहीं बदमाशों ने गांव के भूरे खां, नसरत खां और एक अन्य के मकान में दीवार में नकब लगाया लेकिन मकान में फर्श ऊंची होने के कारण बदमाश नकब नहीं लगा सके। हालांकि 3 मकानों में नकब लगाकर चोरी किये जाने के प्रयास के बाद पूरे गांव में चोरों के लेकर दहसत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग रात्रि में चोरों की दहशत के कारण नींद नहीं ले पा रहे हैं हालांकि पुलिस पूरेी मुश्तैदी के साथ चोरी की घटना का खुलाशा करने में लगी ह...