नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- ChatGPT एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गया है। OpenAI द्वारा बनाया गया बेहद लोकप्रिय एआई चैटबॉट, चैटजीपीटी, कैलिफोर्निया में कई मुकदमों का सामना कर रहा है, जिसमें उस पर ऐसा कुछ करने का आरोप लगाया गया है जो किसी भी मशीन को नहीं करना चाहिए, यानी एक 'सुसाइड कोच' की तरह काम करना। द गार्जियन के अनुसार, इस हफ्ते सात अलग-अलग मुकदमे दायर किए गए हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि चैटजीपीटी ने कमजोर यूजर्स को खुद को नुकसान पहुंचाने और कई मामलों में मौत का कारण भी बना।खतरनाक तरीके से चापलूसी करता है चैटजीपीटी इन मुकदमों में ओपनएआई पर लापरवाही, गलत तरीके से मौत, खुदकुशी में मदद करने जैसे आरोप हैं। दावा है कि चैटजीपीटी 'मानसिक रूप से हेरफेर करने वाला' और 'खतरनाक तरीके से चापलूसी करने वाला' बन गया। सोशल मीडिया विक्टिम्स लॉ सेंटर औ...