फतेहपुर, अप्रैल 19 -- मुरादीपुर। मुसीबत के समय एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की मदद की। 13 लाख रुपये उधार दिये। पूरी रकम खाते से ट्रांसर्फर की गई। लेकिन अब नौ माह से ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन उधार की रकम लौटाने में दोस्त बहाने बना रहा है। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कल्यानपुर थाना के मौहार गांव निवासी महेश सिंह ने बताया कि उसका मित्र नरेंद्र सिंह जो कि दिल्ली के जनकपुरी कालोनी में रहता है। उससे अच्छे संबंध थे। नरेंद्र की पत्नी बीमार थी। नरेंद्र ने उधार रुपयों की मांग की। दोस्ती के भरोसे में नरेंद्र सिंह के खाते में अपने आदर्श गौर शिक्षा समिति चौडगरा के खाते से तीन जून 2024 को तेरह लाख रुपये उधार के तौर पर भेज दिये। काफी समय बाद जब नरेंद्र से अपने पैसे वापस मांगे तो वह बहाने बनाने लगे। वह लगा...