मुरादाबाद, जून 13 -- नगर के शिव मंदिर बच्चा बाग में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य शिव शंकर भारद्वाज ने गज और ग्राह, समुद्र मंथन, राम और कृष्ण जन्म का प्रसंग बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाया। शुक्रवार को आचार्य पंकज शंखधार में व्यास पीठ का पूजन कराया। जिसमें साहू राजीव सहाय, मोहनलाल शर्मा, मुन्ना श्रोत्रिय, अखिलेश श्रीवास्तव, ताराचंद शर्मा आदि शामिल रहे। ढोलक पर संगत बनवारी लाल शास्त्री कर रहे हैं। कथा प्रसंग की चर्चा में कथा व्यास ने कहा की जीवन एक नाटक के समान है और हम सभी लोग उसमें अपनी अपनी भूमिका कर रहे हैं। कहा कि मुसीबत में केवल परमात्मा ही काम आते हैं। वह भी सच्चे मन से याद करने पर, अन्यथा कुटुंबी, मिलने वाले, मित्र भी साथ छोड़ जाते हैं। इसलिए सांसारिक झमेले में नहीं पड़ते हुए एक मजबूत नाता परमात्मा से ही जोड़न...