नवादा, दिसम्बर 3 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा शहर इन दिनों एक ऐसी विकराल समस्या से जूझ रहा है, जिसने न सिर्फ यातायात की गति को अवरुद्ध कर दिया है, बल्कि आम नागरिकों के जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। यह समस्या है सड़कों पर बड़े मालवाहक और यात्री वाहनों की अवैध और अनियमित पार्किंग। शहर के कई प्रमुख मार्ग, जो कभी यातायात की रीढ़ माने जाते थे, अब भारी-भरकम ट्रकों, बसों और अन्य कमर्शियल गाड़ियों के लिए स्थायी पार्किंग यार्ड बन चुके हैं। इस मनमानी पार्किंग के चलते नवादा की धमनियां यानी शहर की सड़कें हर दिन घंटों जाम से कराहती हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को न केवल समय की बर्बादी झेलनी पड़ती है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है। यह समस्या अब सिर्फ असुविधा का विषय नहीं रही, बल्कि यह नवादा के नगरीय कुप्रबंधन और प्रशासनिक उदासीनता...