हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिशनपुर, कुंडी और पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था में हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर गन्ने और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। गंगा पार जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड लगातार खेतों का रुख कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गांव पदार्था स्थित वन गुर्जर बस्ती में शनिवार रात लगभग चार हाथी आ धमके। उन्होंने गन्ने, गेहूं और पशुओं के चारे की फसलों को रौंद दिया। मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, जियापोता, अजीतपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, फेरूपुर, पदार्था, गुर्जर बस्ती और नसीरपुर कलां के खेतों में हाथी लगातार घुस रहे हैं। किसान मसरुद्दीन, नूर जमाल, लियाकत, धुम्मन, गामा, इमाम हुसैन, सद्दाम...