पलामू, सितम्बर 24 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुसीखाप गांव के खेल मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के बाद प्रमुख नीतू सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल भी उतना ही जरूरी है। खेल के क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं। महोत्सव में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय से आए बालक-बालिकाओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, लांग जम्प, हाई जम्प आदि खेल स्पर्धा में भाग लिया। संचालन शिक्षक ब्रजेश यादव ने किया। बीपीओ मणि कुमार पांडेय, सहायक अध्यापक महासंघ के प्रदेश महासचिव प्रद्युम्न कुमार सिंह, अतुल अखौरी, बीआरपी विष्णुदेव राम, संजू देवी, सीआरपी महबूब आलम, अजय सिंह, बच्चन कुमार, अशोक गुप्ता, शिक्षक रामलाल राम, शकील हैदर, सोनामति कुमारी आदि मौके पर उपस्थित रहे।

हिं...