पलामू, सितम्बर 19 -- विश्रामपुर। जिले के पांडू प्रखंड का मुसीखाप पंचायत इस समय गंभीर प्रशासनिक संकट से जूझ रहा है। पंचायत की मुखिया पिंकी देवी के आकस्मिक निधन के बाद उप-मुखिया रुकसाना बीबी कार्यभार संभाल रही थीं, लेकिन उन्हें भी अविश्वास प्रस्ताव पारित कर पद से हटा दिया गया। परिणामस्वरूप पंचायत पूरी तरह मुखिया विहीन हो गया है। इस प्रशासनिक शून्यता के कारण इसका सीधा असर विकास कार्यों पर दिखने लगा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास, वृक्षारोपण समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं के मास्टर रोल मुखिया के हस्ताक्षर के अभाव में रोक दिए गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मनरेगा के तहत चल रहे सभी कामकाज भी ठप हो चुके हैं। जिससे दर्जनों मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट सामने उतपन्न हो गयी है। वहां के ग्रामीणों ने अविलंब को वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की ह...