पलामू, अगस्त 28 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के पांडू प्रखंड के मुसिखाप गांव में विश्वकर्मा भगवान का मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। इससे लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा था। लोगों का कहना है कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को भी नई ऊंचाई मिलेगी। पहली बार इस इलाके में भगवान विश्वकर्मा का मंदिर बन रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजनों के लिए एक पवित्र स्थल उपलब्ध हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद विश्वकर्मा पूजा और भी भव्य रूप से मनाई जाएगी।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...