लखनऊ, अप्रैल 14 -- ठाकुरगंज क्षेत्र के मुसाहिबगंज मोहल्ले से एक साथ पांच अर्थियां उठीं तो पूरा मोहल्ला रो पड़ा। अंतिम दर्शन के लिए मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित थी। हर आंख नम थी और हर चेहरे पर गम झलक रहा था। परिवार के लोग शव से लिपटकर रोने-बिलखने लगे। रिश्तेदारों व पड़ोसियों की आंखों से आंसू झरझर गिरने लगे। दो गाड़ियों से सभी के शव गुलाला घाट ले जाए गए। वहां अभिषेक के बड़े भाई ने चार को मुखाग्नि दी तथा मासूम का शव दफनाया। मुसाहिबगंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक अपने परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे। रविवार को जयपुर में ट्रेलर की टक्कर से अभिषेक, उनकी बैंक मैनेजर पत्नी प्रियांशी (33), छह माह की बेटी श्री, पिता सत्य प्रकाश (65) और मां रमा देवी (63) की मौत हो गई थी। सोमवार तड़के करीब चार बजे सभी के शव मुसाहिबगंज मोहल...