घाटशिला, जून 2 -- मुसाबनी। पूर्व में अंचल कार्यालय द्वारा जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासनिक नोटिस लगाकर सर्वसाधारण को सूचित किया गया था कि सोमवार से अतिक्रमण हटाने को लेकर मापी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसी आलोक में मुसाबनी बस स्टैंड चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क जो आरसीडी के अधीन आती है। उसको अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधिकारी व जवानों की मौजूदगी में मापी का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सड़क के बीचो-बीच सेंटर मिलकर दोनों ओर मापी कर लाल निशान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही मौखिक रूप से जो अतिक्रमित क्षेत्र में आते हैं, उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अधिकारियों द्वारा आग्रह भी किया जा रहा है। इस बारे में बताया गया कि मापी के बाद विधिवत अतिक्रमण की हुई दुका...