घाटशिला, जून 29 -- मुसाबनी। रात भर हुई मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं और उनका संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है।बकड़ा गांव के समीप शंख नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। इससे दर्जनों गांव के लोग मुसाबनी से कट गए हैं और आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।इधर, मुसाबनी नंबर 3 स्थित धुनिया बस्ती में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।मुसाबनी नंबर 1 स्थित शास्त्री नगर पीडब्ल्यूडी क्षेत्र में कई घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है। इससे लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...