घाटशिला, जुलाई 30 -- मुसाबनी। राष्ट्र की अनमोल संपदा को संरक्षित करने को मुसाबनी में बंद पड़े यूरेनियम रिकवरी प्लांट खोलने को लेकर सासंद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री कार्यालय सह परमाणु ऊर्जा विभाग एवं आंतरिक विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए कहा है कि मुसाबनी प्रखंड में यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया की अनमोल खदानें हैं। जिससे यूरेनियम का उत्पादन होते आ रहा है। इसके अलावा पूर्व में यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा इसी प्रखंड स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा 6 संचालित ताम्र खदानों से बाईं प्रोडक्ट के रूप में लगभग 50-60 टन वार्षिक यूरेनियम की रिकवरी ताम्र अयस्क की टेलिंग से प्राप्त किया जाता रहा था। लेकिन, वर्ष 2004 के बाद एचसीएल की सभी खदानों के बंद होने के...