घाटशिला, जून 18 -- मुसाबनी। मंगलवार से हो रही प्री मानसून की वर्षा के कारण बुधवार को भी सड़कों, बाजारों, बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग काफी जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय में भी काफी कम लोग देखे गए, पूरे समय यहां भी सन्नाटा नजर आया। बुधवार की सुबह आनन-फानन में जिला शिक्षा विभाग द्वारा चिट्ठी जारी कर सभी सरकारी गैर सरकारी निजी एवं उर्दू स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया। जिसके कारण लगभग सभी स्कूल प्रखंड में बंद रहे। मौसम विभाग द्वारा पूर्व अनुमान में जो बताया गया है उसके अनुसार 21 जून तक मौसम का मिजाज बदला रहने के आसार हैं। परंतु इस मौसम से तापमान पर काफी गिरावट आई है, रिमझिम वर्षा के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...