घाटशिला, अप्रैल 27 -- मुसाबनी, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्या मित्तल एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने शनिवार को मुसाबनी का दौरा किया। इस अवसर पर पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत बनाए गए नए सामुदायिक संसाधन भवन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उनका जेएसएलपीएस की महिला सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं पुष्प गुच्छ देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुना और हाल-चाल जाना। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक संसाधन भवन का निरीक्षण किया, इस भवन को उपयोग में लाने हेतु उन्होंने कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता एवं अंचल अधिका...