घाटशिला, अक्टूबर 10 -- मुसाबनी।मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत न्यू कॉलोनी मुसाबनी में 200 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर चालू अवस्था में जमीन पर रखा हुआ था, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। बरसात के दिनों में राहगीरों और पशुओं के लिए यह गंभीर खतरा साबित हो सकता था।ग्रामीणों की सूचना पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और तुरंत बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क कर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर लगाने का आग्रह किया।प्रधान सोरेन के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खंभा गाड़कर प्लेटफॉर्म तैयार कराया और ट्रांसफार्मर को उस पर स्थापित किया। इससे लोगों को संभावित दुर्घटना से राहत मिली।ग्रामीणों ने इस पहल के लिए प्रधान सोरेन और बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया।मौके पर महेश्वर हांसदा, ...