जमशेदपुर, अगस्त 24 -- कुईलीसुता पंचायत के पत्नीपाल गांव में शुक्रवार की रात बरसात से कमजोर हो चुकी घर की कच्ची दीवार टूटकर गिरने से एक की मौत हो गई, वहीं दो बच्चियां घायल हो गईं। हादसे में बुआ साल्गे किस्कु (30) की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उनकी दो भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। कक्षा चार में पढ़ने वाली 10 वर्षीय चंपा हेंब्रम एवं कक्षा 2 में पढ़ने वाली 7 वर्षीय माल्हो हेंब्रम घायल हैं। माल्हो हेंब्रम को गंभीर अवस्था में रांची रिम्स रेफर किया गया है। वहीं, चंपा हेंब्रम का इलाज सीएचसी मुसाबनी में चल रहा है। बताया जाता है कि साल्गे डुमरिया बांकीशोल से अपने मायके पत्नीपाल आई थी। वह अपने भाई लखन हेम्ब्रम की दो पुत्री चम्पा व माल्हो के साथ मिट्टी की दीवार वाले घर में खटिया पर सो रही थी। लगातार बारिश से कमजोर हो चुकी दीवा...