घाटशिला, मई 14 -- मुसाबनी। मंगलवार दोपहर बाद जोरदार आंधी पानी आने से मुसाबनी के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोगों के घरों की छप्पर उड़ गए। कई फुस के घर आंधी पानी में उड़ गए। कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर गिर पड़े हैं। बिजली के पोल व तार टूट कर गिर पड़े। जिससे क्षेत्र में बिजली बाधित है।लोगों को भारी नुकसान हुआ है। पीडब्ल्यू डी स्कूल कॉलोनी मुसाबनी में विवेक नंदी के मकान पर बना ब्लू स्कोप छत 100 फ़ीट ऊपर से आकर 500 मीटर दूरी पर नीचे मुन्ना ओझा के घर के पास गिरा। आसपास के 4-5 घरों में लोहे के एंगल गिरा जिससे टाली टूटकर चकनाचूर हो गया। जिससे बड़ी दुर्घटना टली, खबर पाकर मुखिया बसंती सोरेन मौके पर पहुंच कर लोगों का हाल चाल लिया। बिजली तार भी टूट गया है जिससे बिजली बाधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...