घाटशिला, जनवरी 20 -- मुसाबनी। बीआरसी सभागार में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तजिंन्दर कौर की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षकों को विद्यालय विकास से संबंधित योजनाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, नामांकन वृद्धि, नियमित पठन-पाठन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर संचालित योजनाओं एवं शैक्षणिक प्रगति से संबंधित रिपोर्ट भी शिक्षकों से ली गई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने हेतु नियमित रूप से कक्षा संचालन, बच्चों की उपस्थिति, स्वच्छता एवं अभिभावक सहभागिता पर विशेष ध्यान दें। गोष्ठी के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई औ...