घाटशिला, अक्टूबर 21 -- मुसाबनी। मुसाबनी व आस पास के क्षेत्र में धूमधाम से माँ काली की पूजा अर्चना किया गया। जिसमें न्यूकोलोनी, रविंद्र संघ, एटीएफ, हरिजन बस्ती पूजा पंडाल, मुसाबनी बाजार समिति पूजा पंडाल के साथ मुसाबनी नंबर दो स्थित काली मंदिर व मेड़िया काली मंदिर में हर्षोउल्लास के साथ भक्तजनों ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेड़िया शमशान काली मंदिर में मंगलवार सुबह से ही पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में पूजा अर्चना के लिए लम्बी लम्बी कतार में लग कर पूजा अर्चना किया। मुसाबनी बाजार में भी दुकानदारों ने धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया। भक्ति भाव से दुकानदारों ने मां काली की पूजा अर्चना की एवं भोग वितरण किया। मुसाबनी बाजार में पंडित सुदर्शन पांडा द्वारा पूजा अर्चना कराया गया। बाजार काली पूजा समिति के देवब...