घाटशिला, सितम्बर 24 -- मुसाबनी, संवाददाता। झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उप चुनाव कराया जाना है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पवन कुमार की निगरानी में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से कृष्णा चौधरी, सुमेश महाली, असित पातर चुनाव संबंधी कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। बता दें कि मुसाबनी प्रखंड में 38,585 पुरुष मतदाता, 39,880 महिला मतदाता एवं तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 2 सितंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। जिसके तहत कुल मतदाता 78,468 हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कल 99 बूथों पर मतदान किया जाएगा। इसे लेकर पूरे प्रखंड में पांच नए मतदान केंद्र जहां 1200 से अ...