घाटशिला, नवम्बर 12 -- मुसाबनी, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मुसाबनी प्रखंड के सभी 99 बूथ पर नए वोटर सहित बुजुर्ग वोटर भी पूरे उत्साह के साथ मतदान करते नजर आए। यही कारण रहा कि प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 71.28% रहा। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल से कम है, जो 72.71 फीसदी था। जानकारी के अनुसार, ठंड अधिक होने के कारण सुबह मतदान की गति कुछ धीमी रही, प्रातः 9:00 तक 17% मतदान ही दर्ज किया गया था। वहीं, रफ्तार शाम 5:00 बजे तक बनी रही। प्रखंड में कुल 79 हजार 859 मतदाता हैं। जिसमें 56 हजार 923 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरुष मतदाता 39,065 हजार हैं। जबकि महिला मतदाता 40 हजार 791 हैं। जिसमें 27 हजार 456 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं 29,468 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। पुरुष मतद...