घाटशिला, फरवरी 8 -- मुसाबनी । संवाददाता हाता से होते हुए मुसाबनी डुमरिया जाने वाली मुख्य सड़क काफी व्यस्त सड़कों में से एक है। इस सड़क से होकर कम दूरी से ही उड़ीसा और बंगाल के सीमा में प्रवेश किया जा सकता है। जिसके कारण यह सड़क हर समय काफी व्यस्त रहती है। परंतु अब यह सड़क जर्जर होने लगी है, कई जगह से यह सड़क टूट गई है, गड्डे बन गए हैं परंतु इस सड़क के जर्जर होने का कारण इसका व्यस्त होना नहीं है इस सड़क के दोनों और नदियों का भी निर्माण किया गया था। ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके। परंतु वर्षों से धीरे-धीरे सड़क के दोनों और रहने वाले लोगों द्वारा और कारोबारी द्वारा इन नालियों का काफी तेजी से अतिक्रमण किया गया है, जिसके कारण कई जगह यह नाली विलुप्त हो गई है। जिसके कारण अब बरसात का पानी हो या अन्य वह सड़क पर रहता है। जिसके कारण इस सड़क पर ...