घाटशिला, मई 11 -- मुसाबनी, संवाददाता। मुसाबनी कोर कमेटी एवं मुखिया संघ प्लांट एरिया के बैनर तले शनिवार को मुसाबनी नंबर दो मुख्य सड़क जो हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कंसंट्रेटर संयंत्र के गेट नंबर दो की ओर जाती है, रोजगार की मांग को लेकर जाम कर दिया। इसके कारण सुरदा माइंस से ताम्र अयस्क लेकर आने वाले हाइवा का परिचालन ठप हो गई। जानकारी देते हुए पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया व संघ के अध्यक्ष दुलाल महाली ने बताया कि इस आंदोलन के तहत प्लांट क्षेत्र के जीरो किलोमीटर रेडियस में रह रहे 50 बेरोजगार युवकों को अविलंब रोजगार देने की मांग की गई है। सुरदा से मुसाबनी तक सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है। मुसाबनी नंबर दो प्रभु जगन्नाथ मंदिर से होते हुए प्लांट गेट तक सड़क मरम्मत की भी मांग की। जीरो किलोमीटर के सभी वेंडर ठेकेदार को सुरदा म...